महागठबंधन 2019

हमारे देश में राजनीति का जो दौर चल रहा है वह पूर्णतया संवेदना विहीन और नीति विहीन हो चुका है इस प्रकार की राजनीति भारतीय राजनीति के इस दौर को पतन की तरफ ले कर जाएगी और इस राजनीतिक युग का अंत होगा तथा एक नए युग का आरंभ होगा और होना जरूरी भी है । इस समय देश की राजनीति दो खेमों में बट कर रह गई है एक मोदी समर्थित और दूसरी तरफ मोदी विरोधी जो किसी भी हाल में मोदी को सत्ता से हटाना चाहते हैं और इसके लिए वे अपनी सारी नीतियां ताक पर रखकर महागठबंधन की राह पर चल रहे हैं  । महागठबंधन में आज 20 से 22 राजनीतिक दलों का समावेश हो चुका है  इन सभी राजनीतिक दलों की नीतियां अलग थी, विचार अलग थे, बातें अलग थी, वादे अलग थे, लेकिन आज इन सब का एक ही मुद्दा है  बस मोदी को सत्ता से किस तरह हटाया जाए और इसके लिए वे अपनी सभी नीतियों का त्याग कर एक ही मंच पर  आने को मजबूर हुए हैं ।

जहां एक ओर महागठबंधन ने  येन केन प्रकारेण  की नीति का पालन करते हुए राजनीतिक दांव पर शुरू कर दिए हैं वहीं भारतीय जनता पार्टी ने भी उसका जवाब देने के लिए हर तरीके से सज्ज हो रही है । 2019 का लोकसभा चुनाव भारतीय राजनीति के लिए महासंग्राम साबित होने वाला है ।  भारत की राजनीति में राजनीति का इतना गिरा हुआ स्तर कभी नहीं देखा गया जितना इस 2019 के लोकसभा चुनाव में देखने को मिल रहा है इस राजनीति में स्वहित को सबसे ऊपर स्थान दिया गया है तथा राष्ट्र हित को कहीं स्थान नहीं दिया गया है और किसी भी देश में जब इस प्रकार की राजनीति हुई है तो उसमें सबसे अधिक नुकसान जनता का ही हुआ है ।
 इस बार देश को व्यापक पैमाने पर लूटने का सभी राजनीतिक दलों द्वारा अथक प्रयास का प्रारंभ किया जा चुका है महागठबंधन ने यह साबित कर दिया है कि किसी भी राजनीतिक दल के किसी भी राजनेता को अपनी नीतियों अपने वादे अपनी विचारधारा का बिल्कुल भी ख्याल नहीं है उन्हें ख्याल है तो सिर्फ अपने फायदे का और इसके लिए किसी के साथ मिलने  किसी के साथ गठबंधन करने के लिए सज्ज है । आज भारत के किसी भी राजनीतिक दल में इतना सामर्थ्य नहीं है कि वह देश की वास्तविक और जरूरी मुद्दों को मुद्दा बनाकर राजनीति कर सकें चुनाव लड़ सके और सरकार बना सके इसलिए वह देश को गुमराह करने वाले यहां के भोली - भाली जनता को गुमराह करने वाले मुद्दों को राजनीति का विषय बना कर वोटों का ध्रुवीकरण करने की कोशिश में लगे हुए हैं ।
कोई अपने गिरेबान में बिना झाके मौजूदा सरकार की नाकामियों को मुद्दा बनाकर राजनीतिक दांव खेल रहा है तो मौजूदा सरकार अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए  एक बार फिर धर्म की राजनीति से अपने आप को बचाने की कोशिश कर रही है अब देखना यह है कि भगवान राम इस बार किसके साथ है ।

Post a Comment

0 Comments