The Prediction of 'Pawer Shift' ...Became true

 टूट गया मोदी-शाह का गुरुर ?

लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना जैसे-जैसे परवान चढ़ता गया सभी सरकारी एग्जिट पोल के आंकड़े एक-एक कर के गलत होते गए और जनता का आक्रोश सीटों के रूप में दिखता गया, शाम 6 बजे तक NDA 290 सीटों पर आगे था INDIA गठबंधन 236 सीटों पर आगे था, जैसे - जैसे नंबरों में ठहराव आता गया वैसे - वैसे सरकार बनाने की कवायद दोनों खेमों में शुरू होने लगी , राजनीतिक विशेषज्ञ नई सरकार के गणित बताने लगे और सरकारी एग्जिट पोल के राजनीतिक विशेषज्ञ चैनलों से गायब थे ।


सरकार किसी की भी बने पर देश की जनता ने जो जनादेश दिया है उससे एक बात तो स्पष्ट होती है कि देश की जनता अब हिंदू-मुस्लिम, नफ़रत और झूठ के आधार पर वोट नहीं देगी, देश की जनता अब बेरोजगारी, महंगाई और विकास चाहती है, वह एक ऐसी सरकार चाहती है जो निरंकुश और आत्ममुग्ध न हो, देश की जनता देश के लिए एक वास्तविक प्रधानमंत्री चाहती है ना कि ऐसा प्रधानमंत्री जो इतना आत्ममुग्ध हो की स्वयं को ईश्वर ही घोषित कर दे । देश की जनता ने अपने जनादेश से यह स्पष्ट किया कि देश में एक जवाब देय सरकार होनी चाहिए जो जनता की सवालों का जवाब दें ना कि ऐसी सरकार जो सवाल करने वालों की जुबान बंद कर दे उसे जेल में डाल दे । देश की जनता ने अपने जनादेश से यह भी स्पष्ट किया है कि देश को एक ऐसा प्रधानमंत्री चाहिए जो अपने कार्यों तथा विकास की बात करें ना की सिर्फ अपने मन की बात । 

Post a Comment

0 Comments